Navratro Ki Bela歌词由Surinder Sehaj演唱,出自专辑《Navratro Ki Bela》,下面是《Navratro Ki Bela》完整版歌词!
Navratro Ki Bela歌词完整版
शेर :
खुल्लम खुल्ले दर्शन होते ,
आते जब जब नौराते
दीद तेरी पा कर मैया जी
तेरे बच्चे सुख पाते
भेंट:
नौरातों की बेला पर , तेरे दर्शन की प्यास
ख़ाली न लौटायेगी माँ इतना है विश्वास
1)
ऊँची किस्मत वाला जन ही ,
तेरे दर्शन पाता है ,,
जिसको तू ख़ुद बुलवाये ,
वो ही दरबार में आता है ,, x 2
हम बच्चों पर कर दे मैया ,
थोड़ी किरपा ख़ास
तेरे बच्चों को मैया ,
तेरे दर्शन की प्यास
2)
तेरे दर्शन करने से ही ,
दुख सारे मिट जाते हैं ,,
चरनों में सजदा करने से ,
कष्ट सहज कट जाते हैं ,, x 2
तेरे भक्तों को जगदंबे ,
इक तेरी ही आस
दुनिया के सब भक्तों को
तेरे दर्शन की प्यास