Tu Hai, Pt. 01歌词由Indian Ocean演唱,出自专辑《Tu Hai》,下面是《Tu Hai, Pt. 01》完整版歌词!
Tu Hai, Pt. 01歌词完整版
वन वन हफ्यू रुस च्याने अमारे
साहिबों म्यूल हुम ना ची
तू है या नहीं
मन मन में ही , मैं सोचूँ कभी कभी
तू है भरम , या मन का बुना
तू है भी या है नहीं
क्या तूने मुझे बनाया
या मैंने तुझे बनाया
दिल वो माने , मन ये माने , कोई जाने ना
क्या करूँ मैं तू ही बता
ये टूटे घरों का जहाँ
ये भूखे मरों का जहाँ
काहे वो लूटे , काहे ये टूटे
तेरा वजूद कहाँ
(हो ) कौन करे ये बयाँ
छाने अँधेरा यहाँ
ढूँढे सवेरा यहाँ
रोशनी तू, उजाला भी तू
भूख भी तू, निवाला भी तू
है तू ही तू