Mahadev Tera Shukriya歌词由Agam Aggarwal演唱,出自专辑《Mahadev Tera Shukriya》,下面是《Mahadev Tera Shukriya》完整版歌词!
Mahadev Tera Shukriya歌词完整版
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
भोलेनाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
जलाधार से प्रसाद से हाथ जोड़े भाव से
करूं मैं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
तुम ही साधक की साधना तुम ही सागर तुम साहिल हो
तुम हो बसते हर एक कण में तुम ही शाश्वत तुम क्षणिक हो
तुमसे मिलकर इतना जाना जो हाथ तुमको थमा दिया
फिर डर नहीं किसी बात का महादेव ने गले ला लिया
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
शंभूनाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
गलती मेरी थी याद तुमको करता था बस दुख घड़ी में
हारा मन जब बेसहारा बनके आया तेरे दर पर
तुमसे था लिपटा कर रोया तुमने ही तो सर सहलाया
और सुनके मेरी रूहानी बातें जीवन नूरानी बना दिया
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
दीनानाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
जलाधार से प्रसाद से हाथ जोड़े भाव से
करूं मैं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
महादेव मेरे भोलेनाथ मेरे शंभूनाथ मेरे दीनानाथ मेरे
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया