Tum Jo Bhi歌词由Rakesh Sutradhar&Nikhil Chouksey演唱,出自专辑《Tum Jo Bhi》,下面是《Tum Jo Bhi》完整版歌词!
Tum Jo Bhi歌词完整版
तुम जो भी मांगोगे रब तुमको दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा
तुम जो भी मांगोगे रब तुमको दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा
तुम कह दो सारे ज़माने से
हम तुम पे मरते हैं
धागे वोह प्यार के सारे
सब तुमसे जुड़ते हैं
तुम कह दो सारे ज़माने से
हम तुम पे मरते हैं
धागे वोह प्यार के सारे
सब तुमसे जुड़ते हैं
अब तेरे बिना भी सनम
क्या जीना क्या मरना
तुम दूर गए जो मुझसे
जायेंगे भूल हसना
तुम जो भी मांगोगे रब तुमको दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा
आशिक़ की निशानी होती है
रातों में यूं जगना
डरते हो तुम अगर प्यार से
ऐतबार नहीं करना
आशिक़ की निशानी होती है
रातों में यूं जगना
डरते हो तुम अगर प्यार से
ऐतबार नहीं करना
अब तेरी ना भी सनम
मुझे हाँ में बदलनी है
बाहों में सातों जनम
ज़िन्दगी गुज़रनी है
तुम जो भी मांगोगे रब तुमको दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा
तुम मांग लो मेरी दुनिया रब हसके दे देगा