Jai Shree Ram歌词由Swasti Mehul演唱,出自专辑《Jai Shree Ram》,下面是《Jai Shree Ram》完整版歌词!
Jai Shree Ram歌词完整版
सौभाग्य है जो देख रहे
हम राम लला को आते हुए
कलयुग में फिर राम राज्य का
भगवा ध्वज लहराते हुए
माँ सीता के संग आये वीर बजरंग ,
मिलकर अंगना सजायें
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग ,
मिलके नाचे गायें
घर घर में जन जन में
जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम
1. सदियों के संघर्ष से हमने
आज ये शुभ दिन पाया
राम की धुन में लीन हैं सब
हर घर भगवा लहराया
है विशाल, बेमिसाल मंदिर प्रभु राम का
सारा विश्व ले रहा अब नाम अयोध्या धाम का
जयवंत रहे हर युग, मेरे राम हनुमान से
शंखनाद हो रहा, सनातन के नाम का
हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम
2. एक रहें हम, एक बनें हम,
प्रभु श्री राम ने सिखाया
मन का रावण जिसने मारा
उसने राम को पाया
दो दो दीपावली, हर साल मनायेंगे
धर्म की रक्षा का बिगुल बजायेंगे
भारत को अवध जैसा धाम बनायेंगे
"स्वस्ति " के साथ एक स्वर में गायेंगे
हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम