Mahakaal Mera Kalyan Karo歌词由Ravindra Jain&Rajendra Jain演唱,出自专辑《Jai Mahakaal》,下面是《Mahakaal Mera Kalyan Karo》完整版歌词!
Mahakaal Mera Kalyan Karo歌词完整版
महाकाल मेरा कल्याण करो,
महादेव मेरा कल्याण करो,
मुक्ति कुंज हे ज्योति पुंज प्रभु,
मुक्ति कुंज हे ज्योति पुंज,
मोहे अंतर ज्योति प्रदान करो,
महाकाल मेरा कल्याण करो,
महादेव मेरा कल्याण करो।
भक्तों के प्रतिपाल तुम्ही हो,
भक्तों के प्रतिपाल तुम्ही हो,
करुणा सिंधु कृपाल तुम्ही हो,
कालजयी महाकाल तुम्ही हो,
कालजयी महाकाल तुम्ही हो,
मेरे काल से रक्षित प्राण करो।
महाकाल मेरा कल्याण करो,
महादेव मेरा कल्याण करो।
उज्जैनी में वास तुम्हारा,
उज्जैनी में वास तुम्हारा,
मृत्युंजय मैं दास तुम्हारा,
हो मुझको आभास तुम्हारा,
हो मुझको आभास तुम्हारा,
कुछ ऐसी कृपा भगवान करो।
महाकाल मेरा कल्याण करो,
महादेव मेरा कल्याण करो।
हे जल प्रिय मेरे नैन सजल हैं,
हे जल प्रिय मेरे नैन सजल हैं,
करुणानिधि मेरे प्राण विकल हैं,
भस्मेश्वर मेरे पाप भस्म कर,
भस्मेश्वर मेरे पाप भस्म कर,
अब मेरा नवनिर्माण करो।
महाकाल मेरा कल्याण करो,
महादेव मेरा कल्याण करो,
मुक्ति कुंज हे ज्योति पुंज प्रभु,
मुक्ति कुंज हे ज्योति पुंज,
मोहे अंतर ज्योति प्रदान करो,
महाकाल मेरा कल्याण करो,
महादेव मेरा कल्याण करो।
हे महाकाल,
हे महाकाल,
पाहिमान,
हे शिव शंकर, महाकाल,
हे प्रलयंकर, महाकाल,
हे अभ्यंकर, महाकाल,
त्राहिमाम!
महाकाल मेरा कल्याण करो,
महादेव मेरा कल्याण करो।
ॐ नमः शिवाय!
ॐ नमः शिवाय!
शिव शंकर, शिव शंकर
अभ्यंकर, अभ्यंकर
प्रलयंकर, प्रलयंकर
महाकालेश्वर नमः शिवाय!