Bhoole Naa歌词由Rana Shubham&13TEEN ON THE BEAT演唱,出自专辑《Bhoole Naa》,下面是《Bhoole Naa》完整版歌词!
Bhoole Naa歌词完整版
रेत में बूंदो की तरह
यारा तू मुझको मिला
अंधेरो में सायों के जैसे
हुए हम क्यु यूं जुदा
रेत में बूंदो की तरह
यारा तू मुझको मिला
अंधेरो में सायों के जैसे
हुए हम क्यु यूं जुदा
तुझको भुलाउ मैं केसे
खुद को हसाउ मैं केसे
दिल को मनाउ मैं केसे
तू बता
वो यादें भूले ना
वो रातें भूले ना
दिन भी भूले न मुझको
वो पल भी भूले ना
वो कल भी भूले ना
वो बातें भूले ना मुझको
हाँ जो बीती थी ये साथ में
जब थे हम दोनो पास में
अब क्यु है यूं जुदा ऐसे हम
क्या थी ये दिल की साज़िशें
कुछ अनकही सी खाहिशेें
क्यु रह गए ऐसे अधूरे हम
वो यादें भूले ना
वो रातें भूले ना
दिन भी भूले न मुझको
वो पल भी भूले ना
वो कल भी भूले ना
वो बातें भूले ना मुझको
जाने क्यु फ़ासला हैं
तेरे मेरे दरमियाँ
जाने क्या किस बात की
हमको मिली है सज़ा
जाने क्यु फ़ासला हैं
तेरे मेरे दरमियाँ
जाने क्या किस बात की
हमको मिली है सज़ा
इन आँखो में जो नमी है
किस बात की ये गमी है
क्यु मुझे कुछ भी भाता नही है
क्यु बता
वो यादें भूले ना
वो रातें भूले ना
वो दिन भी भूले न मुझको
वो पल भी भूले ना
वो कल भी भूले ना
वो बातें भूले ना मुझको
हाँ जो बीती थी ये साथ में
जब थे हम दोनो पास में
अब क्यु है यूं जुदा ऐसे हम
क्या थी ये दिल की साज़िशें
कुछ अनकही सी खाहिशेें
क्यु रह गए ऐसे अधूरे हम
वो यादें भूले ना
वो रातें भूले ना
दिन भी भूले न मुझको
वो पल भी भूले ना
वो कल भी भूले ना
वो बातें भूले ना मुझको