Aazadiyaan歌词由Mohit Chauhan&Shilpa Surroch&Ajay K Saklanni演唱,出自专辑《Aazadiyaan》,下面是《Aazadiyaan》完整版歌词!
Aazadiyaan歌词完整版
खुल के उड़े हम,
क्यूँ बंधें
खुल के उड़े हम,
तोड़ सारी हदें
क्यों बंदिशों में,
यहां रहे,
आओ जी लें खुल के,
ख्वाबों का सफर,
चाहो तुम जो दिल से,
जीना जब यहां,
मिलती हैं आज़ादियाँ,
सच है या कोई धोखा,
कल फिर कहाँ ये होगा,
सुन लो क्या कहती हैं फिर,
ये खामोशियाँ,
हक़ है तो मिल जायेगा,
कोई क्या झूठलायेगा,
मंज़िल अपनी है यारा,
ये आज़ादियाँ,
कह रहा है आसमां
ए ज़मीं तू चाहे गर तो पास आ
इक नया हो आशियाँ,
मंज़िलें नयी नया हो रास्ता,
बादल की तरह यूं हो के बे परवाह,
लिख दें नई दास्ताँ,
आओ भूल जाएँ आये हम कहाँ,
जाना है हमको कहाँ,
सच है या कोई धोखा,
कल फिर कहाँ ये होगा,
सुन लो क्या कहती हैं फिर,
ये खामोशियाँ,
हक़ है तो मिल जायेगा,
कोई क्या झूठलायेगा,
मंज़िल अपनी है यारा,
ये आज़ादियाँ,
जी ले, जी ले,
जी ले, जी ले,
जी ले, जी ले,
ये आज़ादियाँ...