Tujhko Aaj Bhulana Hai歌词由Prashant V Shrivastava演唱,出自专辑《Tujhko Aaj Bhulana Hai》,下面是《Tujhko Aaj Bhulana Hai》完整版歌词!
Tujhko Aaj Bhulana Hai歌词完整版
मैने किया हर समझौता
मैने मानी हर बात तेरी
मैने तेरा हर दिन समझा
मैने सुनी हर रात तेरी
फिर भी कमी तूने पायी
और ये घड़ी आख़िर आयी
नामुमकिन ये हो पाना है
नामुमकिन ये हो पाना है
[hook
मुझे तुझ को आज भुलाना है
मुझे तुझ को आज भुलाना है
कहने को ये हो जाना है
मुश्किल मगर कर पाना है
मुझे तुझ को आज भुलाना है
मुझे तुझ को आज भुलाना है
(Verse 1)
तुझ को भुलाना चाहूँ तो
कैसे मिटा दूँ यादों को
तू जो है साँसों में शामिल
सोचूँ मिटा दूँ साँसों को
लेकिन, ये मुमकिन ही नहीं
तुझ बिन, ये जीवन भी नहीं
मै तुझ से आज बिछड़ जाऊँ
या फिर जीते जी मर जाऊँ
टूटे बिखरे अपने दिल की
आवाज़ को दफ़नाना है
मुझे तुझ, को आज भुलाना है
मुझे तुझ, को आज भुलाना है
कहने को ये हो जाना है
मुश्किल मगर कर पाना है
मुझे तुझ, को आज भुलाना है
मुझे तुझ, को आज भुलाना है
मैने किया हर समझौता
मैने मानी हर बात तेरी
मैने तेरा हर दिन समझा
मैने सुनी हर रात तेरी
फिर भी कमी तूने पायी
और ये घड़ी आख़िर आयी
नामुमकिन ये हो पाना है
नामुमकिन ये हो पाना है
[hook
मुझे तुझ को आज भुलाना है
मुझे तुझ को आज भुलाना है
कहने को ये हो जाना है
मुश्किल मगर कर पाना है
मुझे तुझ को आज भुलाना है
मुझे तुझ को आज भुलाना है