Jaan (Drum and Bass Remix)歌词由Minaxi&Shrenik Ganatra演唱,出自专辑《The Reverberating Sound of an Absent Metropolis》,下面是《Jaan (Drum and Bass Remix)》完整版歌词!
Jaan (Drum and Bass Remix)歌词完整版
आग है और है धुआँ
फिर भी खड़ा मेरा साथिया
इस जहन्नम कीबद्दुआ में
है खिल रहा मेरा साथिया
मेरे ख़्वाब को आवाज़ दो
है सुन रहा कोई ख़ुदा?
तेरे इश्क़ में जीता रहा
मरता रहा मेरा साथिया
वार का इज़हार है चीख़ है पुकार है
इस जहन्नम में मोहब्बत की तलाश है
क्या तेरे पास है?
ओ मेरी जान
ओ मेरी जान
मोहब्बत की बारिश बरसादे तू
एक यार की है गुज़ारिश मेरे दल में
बंध कमरे में तनहा मैं रहता रहा
मेरे ख़्वाबों में आके आस जगाले तू
ओ साथिया ओ मेरी जान
ज़िंदा हूँ तेरे नूर में
ज़िंदा हूँ तेरे नूर में