Achha Lagta Hai歌词由Agam Aggarwal演唱,出自专辑《Achha Lagta Hai》,下面是《Achha Lagta Hai》完整版歌词!
Achha Lagta Hai歌词完整版
काल के भी हो काल महाकालेश्वर भगवान
छूटे भय का जंजाल हमको अच्छा लगता है
हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
भ्रह्मा को हुआ था जब अभिमान बाबाजी
वाणी हो गई थी उनकी बेलगाम बाबाजी
भूल बैठे तब अपना वो ज्ञान बाबाजी
करने लगे तुम्हारा अपमान बाबाजी
भैरव का धरा तब रूप खो गई भ्रह्मा जी की सुध
अहंकार हुआ शुन्य हमको अच्छा लगता है
काटा भ्रह्मा का तब जाल बन गए काशी कोतवाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
करने चले जब तुम थे विवाह बाबाजी
तीनों लोकों के प्राणी चले साथ बाबाजी
रूप देख विकराल मैना माँ हुई बेहाल
हो गई सखियाँ सभी बेहोश बाबाजी
गौरी मैया ने तब जोड़े हाथ करो न ऐसा काम
धरलो रूप महान हमको अच्छा लगता है
भोले बनगए महाकाल नाच रहे सब बेहाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
नाद ये सारा जग जग बोले बाबाजी
हर हर शिव हर बम बोले बाबाजी
साँसों की गति में रास घोले बाबाजी
हर हर शिव हर बम बोले बाबाजी
दिन रैना घड़ियों के फेर से परे
कहते हैं ऋषि मुनि वो शिव जो करे
कल्याणमई है शिव मंगल करे
गिरते नहीं वो पग जो तेरे पड़े
त्याग मोह को बैठे हैं एकाकी ध्यान में
आप हैं बेस बाबा हर एक प्राण में
कैसा अनुराग है तेरे नाम में
झूमें मतवाले हम सब तेरे धाम में
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
हमको अच्छा लगता है
हमको अच्छा लगता है
हमको अच्छा लगता है