Tera Naam歌词由Nandinii Dev演唱,出自专辑《Tera Naam》,下面是《Tera Naam》完整版歌词!
Tera Naam歌词完整版
तेरे दम पर बाबा
तेरे दम पर
तेरे दम पर बाबा
तेरे दम पर
निकल चुका हूं
पहुंचा दे बाबा तू अपनी धाम
लेकर तेरा नाम
निकल चुका हूं
लेकर तेरा नाम
तेरा नाम, बाबा ,तेरा नाम
तेरा नाम,बस , ते तेरा नाम
बस तेरे नाम पर ही मुझे
मिलता है आराम
तेरा नाम, बाबा ,तेरा नाम
तेरा नाम,बस , ते तेरा नाम
एक छाओ और एक धूप
कहीं सुख तो कहीं दुख
चाहिए कोई मिटाने वाला
वहीं पर मिले बाबा का रूप
तेरी रूह मन में ले लिया हूं
लेकर तेरा नाम
तेरा नाम, बाबा ,तेरा नाम
तेरा नाम,बस , ते तेरा नाम
बस तेरे नाम पर ही मुझे
मिलता है आराम
तेरा नाम, बाबा ,तेरा नाम
तेरा नाम,बस, ते तेरा नाम
सफर कठिन है सबके लिए
मेरे लिए भी, हे ,चुनौती
धीरे-धीरे पार हो जाएगा
मिलेगा शांति , ही शांति
शिव तेरे नाम से ही मुझे
मिलता है आराम
तेरा नाम, बाबा ,तेरा नाम
तेरा नाम,बस , ते तेरा नाम
तेरे दम पर निकल चुका हूं
लेकर तेरा नाम
तेरा नाम, बाबा ,तेरा नाम
तेरा नाम,बस , ते तेरा नाम
तेरे दम पर निकल चुका हूं
लेकर तेरा नाम
तेरा नाम, बाबा ,तेरा नाम
तेरा नाम,बस , ते तेरा नाम