Waqt歌词由Megh演唱,出自专辑《Waqt》,下面是《Waqt》完整版歌词!
Waqt歌词完整版
मैं बैठा इंतज़ार में
करे कब तू call
तेरे मन में जो शिकायतें
मुझसे तू बोल
कद्र करते हो समय की
कभी मेरी भी करो तुम
होगी मेरी बस हिकायतें
तब समझोगे मेरा मोल
कभी खाली ना रहके भी खाली
बस तेरे लिए
हमसे मिलने में तुम्हें आसानी
बस तेरे लिए
शायद इसी ही वजह से
मुझे अहमियत नहीं देते
धूल हो जाउंगा रोओगे तुम
बस मेरे लिए
मैं मांगूं तुमसे लम्हे चंद
आओ बात करो
ढूंढूं तुम्हें भीड़ में
एक आवाज़ करो
कोई भी शिकन जो आई
हसीन सी इस सूरत पे
आंखें करो बंद
और बस मुझे याद करो
इश्क का कब
इज़हार तुम करोगे
हो जाऊंगा धूंआ
फ़िर याद तुम करोगे
मैं रेत की तरह
हाथों से तेरे फिसलूं
फ़िर पाने की मुझको
मुराद तुम करोगे
आओ, मिलने तुम मुझसे जाना
लौट के, फ़िर तुम ना जाना
बैठा मैं तेरे लिए, बस तेरे लिए
वक्त तो निकालो जानी तुम कभी मेरे भी लिए
लगे सारा दिन तुम काम में
मैं wait करूं शाम का
text पढूं पिछले
फ़िर हंसूं बैठा खामखां
गुस्से वाले message सारे
प्यार से भरे पड़े
अब बात भी नहीं होती
लगा बातों पे विराम सा
अब बातें भी ख़त्म
दुआ-सलाम भी ख़त्म
पहले दिनभर थे साथ
अब सूनी शाम भी ख़त्म
जिससे दिखती कशिश थी तुम में
वो जाम भी ख़त्म
खुद की तलब लगा के
अब एहतिराम भी ख़त्म
ज़हन में क्या तेरे
कभी खुल के बताओ
तोल-मोल के ना बोलो
मुझे आईना दिखाओ
माथे पे लगा के
सीधा आर-पार दागो
गोली नयनों से चला के
झूठा प्यार ना जताओ
हम करते हैं कबूल ग़लती
दिल लगाने की
बिन जाने ही कर बैठे जल्दी
तुझको पाने की
हां जितनी भी तस्वीरें तेरी
छपी है दिमाग में
सारी ही दीवारें जलतीं
अब गुमान-ख़ाने की
आओ, मिलने तुम मुझसे जाना
लौट के, फ़िर तुम ना जाना
बैठा मैं तेरे लिए, बस तेरे लिए
वक्त तो निकालो जानी तुम कभी मेरे भी लिए