Albalaoge歌词由Shloka演唱,出自专辑《Panchtatva》,下面是《Albalaoge》完整版歌词!
Albalaoge歌词完整版
अलबलाओगे×२
खाओगे मूंह पे लात जो बड़बड़ाओगे
अलबलाओगे×२
जाएगी रूह भी कांप जो छटपटाओगे
Verse:-
चढ़ा झूम के ताल
थोड़े थूकने बार
इन्हीं के जुबान में
करूं फूंक के राख
बेचे जूट को झूठ से ये सब सूत के दाम
इनके झूठ को लूट लें वो भी सूद के साथ
वो भी गुंडा बनें गवईया
जिनसे घंटा हिले ना भईया
ये सब गुंडा बस गीतों में
अबकी ढंग का करें दवईया
ये भूल गए हैं सत्य का थोड़ा इनको दर्शन दें
हमरे जगह का नाम ही हमरा इंट्रोडक्शन है
लेते नाम बिहार
देते शान बिगाड़
देंगें दाब जो जोर से
दोगे दांत चियार
आपना नेम काफी
इनका फेम जाली
बाहर देश के गायक के
साले फेक कापी
धीमे वेग में चलते, हम
रखते वेट भारी
पूरा रेस में अकेला
हमरा लेन खाली
सुन रे नन्हे मुन्ने बालक
पूछो पप्पासे तनिका बस
अब जिस रस्ते पे चल रहे हो
हमरा ठप्पा उसपे छापल
तो बस मत्थे को सनका मत
पहले अच्छे से समझा कर
जिस कट्टे पे उड़ते हो ना
हम उस कट्टे के उत्पादक
Verse:-2
लईके आग हैं
धईके दाग दें
हमसे बात ना करिएगा
रौआब में
सारे टॉप हैं
सबमें बाप हैं
या तो यूपीएससी में
या अपराध में
बात करो तो Logically
बाद में कहना Sorry नहीं
तर्क से इनसे बात करो तो
रूठ के सारी भौजी चली
संगे में सामान , धीमे चाल बुलेटवा रेंगे
ज्यादा गुंडागर्दी नई साले खाल उधेड़वा देंगे
जब था बच्चा तब ही गोली, बंदूक हत्या देखा
अपना भईया ही तो 'भीखू' इनके 'सत्या' में था
सीना सींचा हुआ आंच
खींचा सीझा हुआ मांस
तुमरे 'G' को पूछो जा के
जीजा जी का पूरा नाम
चीता दिया खूंटा गाड़
सीधा - सीधा मुंह का बात
इनके गांव में रख देंगे
बिना छीला हुआ बांस
ये फ्लेक्स नहीं ये जनता जानें देश की हैप
श्लोका नंबर एक नहीं पर⁶ श्लोका एक ही है
हमरे culture में दोनों विद्दा, या शास्त्र हो फिर शस्त्र
हम ना खेलें रे पगला ,हम पूरा खेल ही हैं!