Chahta Hai Tujhe歌词由Nandinii Sangeet演唱,出自专辑《Chahta Hai Tujhe》,下面是《Chahta Hai Tujhe》完整版歌词!
Chahta Hai Tujhe歌词完整版
चाहता है तुझे, चाहत मे है दिल
मेरी धड़कन पहुंचे, तेरा ही मंजिल
ये, शाम तेरा है,
तेरे, नाम पर
मेरा भी जिगर
अब तेरे नाम पर
मन की धारा मे है
दिल का सफर
प्रेम की राह पर
हो तेरा घर
शुरू सफर, था तेरा
मेरी, उंगली पड़कर
आगे का, सफर
अब, तेरे दम पर
चलता चल तू चलता चल
खेल शुरु है खेलता चल
ये पल है तेरा लेता चल
चंचलता मे बेहता चल
ये, शाम तेरा है, तेरे नाम पर
आज तू, उसीका हो जा
रब से मिले, खुशियां सारी
तो, हंसते-हंसते लेता, जा
लेता, जा लेता, जा
ओ मेरा दुलारा
ओ मेरा दुलारा
जिया से जान, तक
चाहत में है
चाहता है तुझे
चाहता है तुझे
हो जाने दे, हो जाने दे
आज के दिन, एक दूजे मे
खो जाने दे खो जाने दे
कुछ तुझ मे कुछ मुझ मे
ओ मेरा दुलारा ओ मेरा दुलारा
जिया से जान तक चाहत मे है
चाहता है तुझे चाहता है तुझे
ओ मेरा दुलारा ओ मेरा दुलारा
जिया से जान तक चाहत मे है
चाहता है तुझे चाहता है तुझे
चाहत के रंग लगाने तूझे
कोई दूर से कोई पास से
आया हैं बधाइयां देने
दुनिया से प्यार आने लगा है
दुलारे के जन्मदिन में
मेरी तरह दुनिया चाहे तुझे
रह जाना है दुनिया का होके
चाहता है तुझे चाहता है तुझे
चाहत के रंग लगाने तुझे
ओ आसमान आज धीरे-धीरे जाना
कल का दिन तू देर से लाना
आज वक्त है जिंदगी जीने का
थोड़ा वक्त दे इस लम्हे मे रहने का
चाहता है तुझे चाहता है तुझे
चाहत के रंग लगाने तूझे