Sub(urban)Zindagi歌词由The Tapi Project演唱,出自专辑《Sub(urban) Zindagi》,下面是《Sub(urban)Zindagi》完整版歌词!
Sub(urban)Zindagi歌词完整版
पर्दो में खेल खेले छुपी ज़िन्दगी
बारिशो में गीली गीली सुबह ज़िन्दगी
एक आरज़ू ,
है रूबरू,
पहेलिओ में हसे तंग ज़िन्दगी !
लम्हो में बिखरी बिखरी धुप ज़िन्दगी
उलझनों में सेहमी सेहमी शाम ज़िन्दगी
संग आरज़ू ,
है जुस्तजू ,
रवानी एक कहानी तंग ज़िन्दगी!
दौड़े रे दौड़े रे
लपट झपट लपट झपट
आगे पीछे साँस सींचे ,
साची खोटी
रोटी बोटी,
करवट बदले
थमे न थमे
बहती जाये उड़ती जाये
ये आरज़ू ,
हे रूबरू ,
सपनो में बुलंद है तंग ज़िन्दगी!
पर्दो में खेल खेले छुपी ज़िन्दगी
बारिशो में गीली गीली सुबह ज़िन्दगी !
पर्दो में !