Shiv Prem歌词由The Kabir&Karan Khemani演唱,出自专辑《Shiv Prem》,下面是《Shiv Prem》完整版歌词!
Shiv Prem歌词完整版
"मुखड़ा :-
मुझे दुनिया से क्या मतलब है
मेरा प्रेम मेरी पूजा शिव है
मेरी माला के हर मनकें पे
सदा महादेव का ही जप है
तेरी भक्ति को पा जाऊँ तो ये जनम सफल हो जाए
ॐ नमः शिवाय शंभू ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शंभू ॐ नमः शिवाय
शिव तुम करुणा के सागर हो
खुश होके दे देते वर हो
उस चेहरे की है अलग चमक
तेरी कृपा जिसके ऊपर हो
तेरे चरणों में मेरे भोले दुनिया ये शीश निवाय
ॐ नमः शिवाय शंभू ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शंभू ॐ नमः शिवाय
अंतरा :-
निकली जटा से गंगे माँ
मस्तक पे सोहे चंद्रमा
कौन मेरा है तेरे सिवा
तुझमे बसी मेरी आत्मा
तेरे भरोसे हूँ भरा तमों से हूँ
भर दें उजालों से तू
सुनता हूँ जिसका कोई नही उसको तू गले लगाये
ॐ नमः शिवाय शंभू ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शंभू ॐ नमः शिवाय"