Ram Siya Ram歌词由Sugat Dhanvijay&Shubham Singh Rajput演唱,出自专辑《Ram Siyaram》,下面是《Ram Siya Ram》完整版歌词!
Ram Siya Ram歌词完整版
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
जब होगा ये तन पावन निर्मल सा मन का ये दर्पण
निर्गुण रूप में आकर देंगे श्री रामजी दर्शन
जब अँखियाँ होवे सावन चन्दन सा महके चितवन
निर्गुण रूप में आकर देंगे श्री रामजी दर्शन
वही एक नाम जग में था वही एक नाम जग में है
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
है ऐसी राम की महिमा जो नाम जापे फल पाए
सदियों से जिसे साधु हमें बाँच कथा समझाएँ
है अद्भुत राम की लीला जो समझे वो सुख पाए
हे राम अचल अविनाशी तेरी कृपा हर कोई पाए
मेरे राघव तुम ही थे मेरे राघव तुम ही हो
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।।
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।।
ये जग है इक भवसागर सबकी अपनी सी है आशा
उसकी ही पार है नैया जिसने पढ़ी राम की गाथा
हे राम अयोध्यावाशी मेरे मन के द्वार पधारो
अपनी शरण में लेकर प्रभु भाग्य का लेख सुधारो
हे रघुकुल के दानी तेरी दुनिया दीवानी
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
राम सियाराम सियाराम जय जय राम
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।।
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।।