Bholenath Shankara歌词由Namrata Karwa演唱,出自专辑《Bholenath Shankara》,下面是《Bholenath Shankara》完整版歌词!
Bholenath Shankara歌词完整版
तेरे दरश को आए भोले तेरी शरणो में,
कर उपकार सदा हम रहते तेरे चरणों में,
भोले तू ही मै तू माया है, नीलकंठ विषकाया है,
ही गिरिजापति शंभू महादेवा
भोलेनाथ जी सृष्टि के रखवारे,
भोलेनाथ जी सबके पालनहारे,
ही कैलाशी,अविनाशी डमरूवाले,
भोलेनाथ तेरे भक्त बड़े मतवाले,
हर हर शंभू -4
१) हे भक्तों के दुखहर्ता गौरावर शिव भंडारी,
तू जग पालनहार प्रभु, तूने ही दुनिया तारी,
तुम दीनबंधु कहलाते,तेरे भक्त सदा मिल गाते -2
हर हर शंभू -4
२) तेरे मस्तक से निकली है ये गंगा की धारा,
सारे जग को रोशन करता चंदा का उजियारा,
मन मस्त मगन हो गाए, शिव तेरा ध्यान लगाए -2
हर हर शंभू -4
हे बाघंबर जटाधारी शिव तुम जग के आधार,
विषधारी त्रिलोकी शंभू तू ही सबका सार,
देवों के हो महादेव तुम अंग भभूत रमाए,
अगड़ बम कहलाए शंकर सब जन तुमको ध्याये