Bam Bam Bhole歌词由Akash Dubey演唱,出自专辑《Bam Bam Bhole》,下面是《Bam Bam Bhole》完整版歌词!
Bam Bam Bhole歌词完整版
"लगी sss है धुनी - तेरे सुमिरन की
जली sss है अगन - तेरे दरसन की
सांसों में है हर हर हर हर
अंतरमन में शिव हर शिव हर
डमडम डमरू सी है धड़कन
झरझर गंगा सा हो जीवन
शिव तुम से लागी लगन तो ये क्या हुआ...
Hook
*बं बं भोले, बं बं भोले*
*तनमन घोले, हौले हौले*
ये जो धरती, अंबर, सितारें, खेल है तेरा, छाया तेरी
ये जो जीवन, खुशियां, रिश्तें, मेल है तेरा, माया तेरी
जो भी जाने, सो तर जाए
जब लौ तेरी, मुझ में समाए
अमृत सा हो हर इक पल पल
जग का विष भी रोक न पाए
तुम बसे तो ये मेरा मन भी हिमालय हुआ...
Hook
बं बं भोले, बं बं भोले
तन मन घोले, हौले हौले
~ स्वप्निल प्रीत"