O Meri Radha歌词由Akash Sharma演唱,出自专辑《O Meri Radha》,下面是《O Meri Radha》完整版歌词!
O Meri Radha歌词完整版
मेरी बंसी का कोई मोल नहीं है, में तेरे बिन हूँ आधा ,
मेरी सांसे तो चलती है तेरे नाम से , तू जान मेरी है राधा ,
ओ मेरी राधा तुझको है कान्हा बुलाए
ओ मेरी राधा तुझको है कान्हा बुलाए
मेरे श्याम...मेरे श्याम....मेरे श्याम
ना फिक्र ज़माने भर की हुई, मैं तेरी दीवानी
धरती अम्बर भी याद रखे हैं, ऐसी प्रेम कहानी..
तेरी बातें दुनिया मेरी , तेरी आंखों में बसेरा,
कृष्ण शाम तेरे नाम है , तू कृष्ण का सवेरा
जूठा है हर ख्वाब मेरा जिसमें ना तू आए ,
दुनिया है कृष्ण के अंदर और कृष्ण हैं तुझमें समाए
ओ मेरी राधा तुझको है कान्हा बुलाए
ओ मेरी राधा तुझको है कान्हा बुलाए
मेरे श्याम...मेरे श्याम....मेरे श्याम
साँसों में है कृष्ण की राधा...राधा
बातों में है कृष्ण की राधा...राधा
बंसी में राधा राधा...राधा
यादों में है कृष्ण की राधा...राधा....राधा
बिन राधा कृष्ण का मोल नहीं,
कुछ प्यार के इनका तोल नहीं,
हर दिल में राधा कृष्ण बसे
कुछ भी इनसे अनमोल नहीं,
ओ मेरी राधा तुझको है कान्हा बुलाए
ओ मेरी राधा तुझको है कान्हा बुलाए