Mere Ram Ki Bhakti Kar Lo歌词由Kumaar Sanjeev&Pratibha Kulkarni演唱,出自专辑《Mere Ram Ki Bhakti Kar Lo》,下面是《Mere Ram Ki Bhakti Kar Lo》完整版歌词!
Mere Ram Ki Bhakti Kar Lo歌词完整版
मेरे राम की भक्ति कर लो, मेरे राम की भक्ति।
जो माँगोगे पाओगे, सुख के सागर में नहाओगे।
हर तरफ तुम नजरें दौड़ा लो,
पर चैन अयोध्या मे पाओगे।
इसमें है ऐसी शक्ति....।
मेरे राम की भक्ति।
मेरे राम बहुत निराले हैं,
सब देवों के वो रखवाले हैं।
मैं जिधर-जिधर भी जाता हूँ,
मेरे ही राम दिलवाले हैं।
इसमें ना भेद रत्ती।
मेरे राम की भक्ति।
अयोध्या शीश झुका लो तुम,
पावन भूमि अपना लो तुम।
इक बार जो दर्शन पाओगे,
तो बार बार यहाँ आओगे।
ये बात है मेरी पक्की।
मेरे राम की भक्ति।
मर्यादा पुरुष बड़े महान,
कितना करूँ महिमा मै गुणगान।
ये सब भक्तों के है प्यारे ,
ना कोई भक्त है इनसे अन्जान।
कहता हूँ बात सच्ची।
मेरे राम की भक्ति।