Deewana Aur Deewani歌词由Akhilesh Gupta演唱,出自专辑《Deewana Aur Deewani》,下面是《Deewana Aur Deewani》完整版歌词!
Deewana Aur Deewani歌词完整版
दीवाना दीवानी अनजान अंजनी ये प्यारी
कहानी मेरी
तुझे कैसे बुलाऊं तुझे क्यों इतना चाहूं
ये जालिम कहानी मेरी
तेरी यादें जो आए मुझे राते जगाए तु मिलने को आई नहीं
तुझे क्या यह पता है मैंने क्या क्या सजा
है मेरा दुश्मन नशा है अभी
तेरा ना फिर जाना मेरा जिंदा मर जाना ना
पागल हो जाऊं कही
दीवाना दीवानी अंजना अंजनी ये प्यारी
कहानी मेरी.....
बुलाने की लेना शादी किया है दारू तो छोड़
मैंने जहर भी पिया है पर तेरा ख्याल
तुझे याद भी नहीं आए और अब मुझे तुझे
भूलना होगा तेरे घमंड को मुझे अब तोड़ना
होगा तेरे लिए यह प्यार कभी कम नहीं होगा
पर तेरी यादों से पीछा मुझे छोड़ना होगा
साथ के नाम पर अलग हो गई तू प्यार के नाम
का कलंक हो गई तू फिर भी दिल ये करता है
दुआ की खुश रहे तू और मैं मरता रहूं तू
साथ मेरे होते इधर जाते
तू यूं खफा ना होती तू बेवफा ना होती मुझे
रन ना देती कभी
तू यूं खफा ना होती तू बेवफा ना होती मुझे
रन ना देती कभी
तुझे जाना तेरी मर्जी तेरा प्यार निकाला
फिर से तुझे याद मेरी आई नहीं
करू रब से यही जरा पूछ मेरी मर्जी मा ना
मैं चाहूं अभी
दीवाना दीवानी अंजना अंजनी ये प्यारी
कहानी मेरी
दूजे कैसे बुलाऊं तुझे क्यों इतना चाहूं
ये जालिम कहानी मेरी