Madhosh Main歌词由Karthik Jamadagni&Abhijith Mohan演唱,出自专辑《Madhosh Main》,下面是《Madhosh Main》完整版歌词!
Madhosh Main歌词完整版
मेरी सुरमई सी शामों की,
तू सर्द फिज़ा बन आ
मेरी रातों के अंधेरों में
तू चांदनी बन के छा
मेरी आंखों में, तू ख्वाब बन के आ
आ चूम ले, फूलों पे हैं बूंदे जो
खो जाऊं मैं, छू के उन फूलों को
मदहोश मैं!
सुबह की रोशनी सी,
छा गई तू मेरे दिल पे बनके नूर
बारिश की बूंदों सी
मेरे प्यासे मन पे आके बरस गई तू
आ भर ले तू, मुझे अपनी बांहों में
पालूंगा मैं, थोड़ा सा तो सुकून
मदहोश मैं!
भूले ना भुलाए,
होटों पे आके टेहरी जैसे ग़ज़ल तू
गुनगुनाती जाए
राग है तू, मेरे गीतों की, गीत भी तू
आ छेड़ तू, अपनी मीठी सी धुन
रमता रहूं, बन जोगी सा मैं मगन
मदहोश मैं!