Dekho Maharaj Aaye歌词由Shreyans Prabh M.s Nemi&Ankit Bharanga&Chetan Bharanga演唱,出自专辑《Dekho Maharaj Aaye》,下面是《Dekho Maharaj Aaye》完整版歌词!
Dekho Maharaj Aaye歌词完整版
देखो तो कौन आए , खरतर सिरताज आए
खुशियों का दीप जलाने, देखो महाराज आए
चरणों में शीश झुकाएं ,अपनी किस्मत चमकाएं
दुनिया के रखवाले, देखो महाराजा है
जय तेरी जय तेरी खरतरगच्छाधिपति
पधारो पधारो जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी
जय तेरी जय तेरी खरतरगच्छाधिपति
पधारो पधारो जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी। ।। टेर।।
चट्टानों से मजबूती, तुझ में मेरे महाराजा
तूफानों से भिड़ने की ,शक्ति तेरी महाराजा
पर्वत भी झुकता है ,चरणों में तेरे महाराजा
बादल भी पानी बरसाते, स्वागत में तेरे महाराजा
ऐसी है शान तुम्हारी ,तू ही है जान हमारी ,
तुझसे ही दुनिया रोशन, कदमों में तेरे सब कुछ है
मेरा महाराजा। जय तेरी... ।। 1।।
सूरज का तेज भी फीका ,तेरे आगे महाराजा
चंदा की शीतलता भी, है अंश तेरा महाराजा
तू ही है पहचान हमारी ,जग में ओ महाराजा
तू ही है भगवान मेरा ,हर जन्मों का महाराजा
तू ही है तारणहारा ,हम सबका पालनहारा
नेमी का तू ही सहारा ,हम सबकी आंखों का तारा महाराजा जय तेरी..... ।।2 ।।