Jan Jan Me Lalu Hain歌词由Rashtriya Janata Dal演唱,出自专辑《RJD Songs 2024》,下面是《Jan Jan Me Lalu Hain》完整版歌词!
Jan Jan Me Lalu Hain歌词完整版
नैना थोड़े हैं नम
दिल में है जरा सा गम
पर हिम्मत ना टूटी
ना हुआ है हौसला कम
बड़बोले पापी को
लाएंगे जमीं पर हम
इस साजिश का बदला
बदलाव से लेंगे हम
कोई कैसे करेगा जुदा
कोई कैसे करेगा जुदा
जीवन में लालू है
जन जन में लालू है
हर मन में लालू है
कण कण में लालू है
हर मन में लालू है
युग युग से इस राजनीति का गंदा खेल रहा
सबकी पीड़ा हरने वाला पीड़ा झेल रहा
बेजूबानों की इस जुबान को कितना टोकोगे
बाँधोगे क्या खुशबू को तुम हवा को रोकोगे
वो दिल में बसा है सदा
वो दिल में बसा है सदा
धड़कन में लालू है
जन जन में लालू है
हर मन में लालू है
कण कण में लालू है
हर मन में लालू है
लालूजी की कसम लिए
बिहार नया गढ़ना है
लड़ा है जो सबकी खातिर
अब उसके लिए लड़ना है
एक एक चोट का एक एक वोट से मोल चुकाएंगे
कितना दम है इस मिट्टी में उसे दिखाएंगे
मसीहा वो सबका
हर आंगन लालू है
जन जन में लालू है
हर मन में लालू है
कण कण में लालू है
हर मन में लालू है