Mere Ehsaas Ho Tum歌词由Pratibha Kulkarni演唱,出自专辑《Mere Ehsaas Ho Tum》,下面是《Mere Ehsaas Ho Tum》完整版歌词!
Mere Ehsaas Ho Tum歌词完整版
मेरे हमदम हो तुम,मेरे अहसास हो तुम।
तुम मगर जान ना पाए कि कितने ख़ास हो तुम।
मेरे हमदम हो तुम.....।
हर घड़ी याद बस याद तेरी रहती है,
मेरे जीने की वजह बस बात तेरी रहती है।
तुम मिलो तो लगे कि जहाँ में सबकुछ है,
ना मिलो तो मेरी दुनिया उदास रहती है।।
मेरे हमदम हो तुम.....।
मुस्कुराओ तो लगे कायनात हँसती है,
तेरे आजू बाजू ही दुनिया मेरी बसती है।
खुल के मैं कह नहीं पाऊँ तो आँख पढ़ लो मेरी,
एक सूरत ही इन आँखों को कब से जँचती है।
मेरे हमदम हो तुम......।
तेरा मिलना और बिछड़ना सहा जाता नहीं,
कुछ भी हो मुझसे अब और कहा जाता नहीं।
तुम समझ जाओ कि तुमको समझ जाना था,
इतनी ग़ैरत कहाँ इश्क़ को परखती है।
मेरे हमदम हो तुम.....।