Kartaal Liye Jhoomein歌词由Abhinay Jain&Raam Goutam演唱,出自专辑《Kartaal Liye Jhoomein》,下面是《Kartaal Liye Jhoomein》完整版歌词!
Kartaal Liye Jhoomein歌词完整版
तन-मन में राम विराजे
राम ही जिनका जीवन है
सेवा में सादर रहते हाजिर हनुमान।
श्रीरामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
सिया-रामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
मगन मारुति, राम लगन
करताल लिए झूमें रे
करताल लिए झूमें रे
श्रीरामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
सिया-रामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
भक्त निराले हनुमान अनुमान करे क्या कोई
अरे अनुमान करे क्या कोई
अतुल बली गुण-ज्ञान खान हैं बखान करे क्या कोई
जी बखान करे क्या कोई
संकटमोचन नाम है इनका
बजरंगबली हैं न्यारे!
अरे बजरंगबली हैं न्यारे!!
श्रीरामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
सिया-रामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
मगन मारुति, राम लगन,
करताल लिए झूमें रे
करताल लिए झूमें रे
सदा सहायी स्वामीजी, शरणागतों के रक्षक हैं
प्रभू शरणागतों के रक्षक हैं
सफल करें मनोकामना, ये जनमानस के शिक्षक हैं
जनमानस के शिक्षक हैं
पथ-पतितों को राह दिखायें
लिये राम-ध्वजा घूमें रे!!
लिये राम-ध्वजा घूमें रे!!
श्रीरामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
सिया-रामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
मगन मारुति, राम लगन,
करताल लिए झूमें रे
करताल लिए झूमें रे
हो लीला श्री बालाजी की - सुर नर मुनि सब जानें
सुर नर मुनि सब जानें
महाप्रबंधक-महाप्रवर्तक श्रीकपीश को मानें
श्रीकपीश को मानें
चारों युग में सिद्धि-प्रसिद्धि
अमरवीर कहलायें रे!
हाँ अमरवीर कहलायें रे!!
श्रीरामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
सिया-रामचन्द्र के प्यारे पवनसुत हनुमानजी हमारे
मगन मारुति, राम लगन
करताल लिए झूमें रे
करताल लिए झूमें रे