O Panchhi歌词由Nandinii Sangeet演唱,出自专辑《O Panchhi》,下面是《O Panchhi》完整版歌词!
O Panchhi歌词完整版
ये भारत है तेरा
ये भारत है मेरा
डूबता है सूरज
पर दिल में है सवेरा
जागे जागे दिन है
जागे जागे रात
दिल में प्रेम भर के
करते है मुलाकात
ओ पंछी ओ पंछी
तू, जब भी जहाँ से
उड़ान भरे
वह जमीन हैं तेरी
ओ पंछी ओ पंछी
तू जब भी जहाँ से
दाना चूभे
वह जमीन हैं तेरी
ओ पंछी ओ पंछी
फैला हुआ आसमान भी तेरा
यह नदी का किनारा
जिस, सागर तक जा पहुंचेगा
वह सागर भी तेरा
पानी पर हक है तेरा
प्यास लगे तो पी लेना
यह, भारत है तेरा मेरा
सबके हक में, घेरा
यह, भारत है हमारा
यह, भारत है हमारा
उपजाऊ है यह, जमीन
कहीं नहीं, कुछ कमी
वह जमीन हैं तेरी
ओ पंछी ओ पंछी
तू जब भी जहाँ से
दाना चूभे
वह जमीन हैं तेरी
ओ पंछी ओ पंछी
यह जंगल, यह मरुस्थल
पर्वत शिखर, हिमाचल
गंगा बहे, शीतल शीतल
बहाते हैं, निर्मल जल
शान में बहे भारत कि
ऐसी मिट्टी है हमारी
ओ पंछी ओ पंछी
तू, जब भी जहां से
उड़ान भरे
वह जमीन हैं तेरी
ओ पंछी ओ पंछी