Shivmay歌词由Sujit Shankar演唱,出自专辑《Shivmay》,下面是《Shivmay》完整版歌词!
Shivmay歌词完整版
शिवमय हुआ ये बैजू धाम ।
की घर-घर गूंजे शिव का नाम ॥
शिवमय हुआ हरिद्वार धाम ।
की घर-घर गूंजे शिव का नाम ॥
झूम-झूम चले सारे काँवरिया ।
गेरुआ रंग में रंगी ये डगरीया ॥
लाए हैं शिव का ये पैग़ाम ।
की घर-घर गूंजे शिव का नाम ॥
लीन हुए सब ऋषि-मुनि ज्ञानी !
मेरे बाबा औवघड़दानी ॥
हर-हर शम्भु ! घर-घर शम्भू !
ये दुनियाँ हुई शिव की दीवानी ॥
सिर्फ़ अब एकहीं है ये काम ।
की घर-घर गूंजे शिव का नाम ॥
शिवमय हुआ ये काशी धाम ।
की घर-घर गूंजे शिव का नाम ॥
ढ़ोल-मंजीरा बजने लगा है ।
मेला-सा अब लगने लगा है ॥
बोल-बम सब कहते सारे !
सावन शिव से सजने लगा है ॥
मिलेना कहीं भी ऐसा आराम ।
की घर-घर गूंजे शिव का नाम ॥
शिवमय हुआ ये सारा धाम ।
की घर-घर गूंजे शिव का नाम ॥
शंभूनाथ ! भोलेनाथ !
भोलेनाथ नाथ ! शम्भूनाथ नाथ !
शम्भूनाथ ! भोलेनाथ !