Yeh Hai Badalta Bharat歌词由Kailash Kher演唱,出自专辑《Yeh Hai Badalta Bharat》,下面是《Yeh Hai Badalta Bharat》完整版歌词!
Yeh Hai Badalta Bharat歌词完整版
इस रस्ते कोई मोड़ नहीं
मेहनत का कोई तोड़ नहीं
हाँ मान ले. ग़र ठान ले
भारत का कोई जोड़ नहीं
एक उछाल में
अम्बर छू लिया
एक ज़िद की प्यास में
समन्दर पी लिया
बूँद बूँद पसीने
निखरती ज़िन्दगी
गर्व से भरे सीने
को करती बन्दगी
एक पल में मानो सारा
जनम जी लिया
ये है बदलता भारत
नये हौसलों का नया भारत
चकराई आँख वाक़ई हाँ
एक पल को साँस थम गई हाँ
हर करतब पे, हर अचरज पे
हर हर ने कहा
भई वाह भई वाह
एक छलाँग में
पर्वत लाँघ दे
लाखों बिलाँद तक
सेतु बाँध दे
जब आँख ही हो सूरज
और रक्त में उबाला
तूफ़ाँ हों इरादे
हो हिम्मत हिमाला
मेरे युवा इस देश को
ख़ुशियों में पांग दे
ये है बदलता भारत
नये हौसलों का नया भारत