Maloom Hai Mujhe Maa歌词由Shagun Pathak演唱,出自专辑《Maloom Hai Mujhe Maa》,下面是《Maloom Hai Mujhe Maa》完整版歌词!
Maloom Hai Mujhe Maa歌词完整版
ज़माने ने दर्द दे कर बस रुलाया है
एक तू है जिसने मेरे खातिर इतना दर्द उठाया है
मालूम है मुझे तोड़े सपने मैंने तेरे
ना समझा कभी प्यारा को तेरे मां ×२
आंखों से छलके अश्क
पूछते है एक सवाल मुझसे
क्यों ना समझा कभी प्यार को तेरे
क्यों तोड़े सपने मैंने तेरे मां
मालूम है मुझे....
परेशान है तू पहले ही से मां
ज़माने ने भी तुझे रुलाया है
सुकुं ढूंढा तूने मुझ में मां
क्यों मैंने भी तो तुझे सताया है
हां मैंने भी तो तुझे सताया है मां
मालूम है मुझे....