Papa Song歌词由Kreativenitin&Hemant Rohra&Tanmayee Rohra演唱,出自专辑《Papa Song》,下面是《Papa Song》完整版歌词!
Papa Song歌词完整版
Lyrics:
पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता , पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता
मिला तुमसे जो प्यार, मुझे कहना है आज , कोई जग में नहीं दे पाता !
मिला तुमसे जो प्यार, मुझे कहना है आज , कोई जग में नहीं दे पाता !
पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता , पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता
मेरी पौकेट मनी, मोटरसाइकिल मेरी, कहे क्रिकेट का बल्ला मेरा
मेरा घोड़ा बने, मेरा झूला बने, और पतंगों का मांझा मेरा
मेरे बचपन का हर इक खिलौना देखे तुममे साथी वो बचपन का !
पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता , पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता
मैं हूँ जीता कभी, कभी हारा सही, नहीं हिम्मत मैं हारा कभी
ये जो गिर के सँभलने का साहस मिला, सच्ची शिक्षा तुम्ही से मिली
मेरा दिल तो हमेशा दुआ ये करे, सदा साथ हो हम पापा जी
पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता , पापा - पापा - पापा, है ख़ास अपना नाता
मिला तुमसे जो प्यार, मुझे कहना है आज ,कोई जग में नहीं दे पाता !
मिला तुमसे जो प्यार, मुझे कहना है आज ,कोई जग में नहीं दे पाता !