Paisa歌词由Rashmi Virag演唱,出自专辑《Paisa》,下面是《Paisa》完整版歌词!
Paisa歌词完整版
तू प्रोडूसर है लाया है पैसा
मैं तेरे को कुछ कहना चाहिता
गंदे गाने में कभी नी लिखिता
ऐसा काम मैं कभी नी करिता
पर तू प्रोडूसर है लाया है पैसा
मेरी आत्मा बोली मैं कर लूँ
थोड़ा स्टाइल से हटके मैं लिख लूँ
मेरे थोड़ी सी फटी है सिल लूँ
मेरे यार मेरे दोस्त सारे हैं भूखे से
सब वेट कर रे मेरा ठेके पे
मैं दुनिया को रखता हूँ ….
मुझे आज बस मतलब है पैसे से
तू प्रोडूसर है लाया है पैसा
मैं लिखता ना बोले तू जैसा
मैंने डीप शीप भोत लिखा है
काफ़ी टाइम से कुछ नी बिका है
मेरा काम मेरा धंधा सब रुका है
मेरा पेट भी थोड़ा सा भूखा है
मेरी रूह तो पहले से प्यासी थी
मेरे बैंक में आजकल सूखा है
तू प्रोडूसर है लाया है पैसा
मैं लिखता ना बोले तू जैसा
मैं लिखूँगा आलतू फ़ालतू
बलवंत राय का कुत्ता मैं पालतू
मेरे मुँह में पेमेंट पहले डाल तू
तू कोई भी लिखा ले कॉंट्रैक्ट
तेरे फेस पे कहता मैं डायरेक्ट
मेरे अंदर का आर्टिस्ट है खत्तम
सब जल गया हो गया भस्सम
अभी खायी है मैंने ये क़स्सम
अपनी लाइफ में लाऊँगा टसन्न
प्राइवेट जेट से मैं नाला सूपरा
और बुगाती से बोरिवली जाऊँगा
मैं कुल्हड़ की चाय में सोने का बिस्किट
रोज़ डूबा डूबा के मैं खाऊँगा
तू प्रोडूसर है लाया है पैसा
मैं लिखता ना बोले तू जैसा
मेरी बाप ने की चालीस साल डॉक्टरी
मैंने पचीस साल कविता और पोएट्री
दोनों की ना कभी लगी लॉटरी
सारे सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर
ने ख़रीद लिया चाँदी का ट्रेक्टर
रहा क़िस्मत का मारा जो राइटर
आज बन के दिखलायेगा फाइटर
लिखी मैंने अधूरी कहानी
तेरे मेरे और डांस मेरी रानी
मैं रहूँ ना रहूँ भी है मेरा
मुस्कुराने की वजह भी मेरा
क्या उस ग़ल्ली में तेरा हुआ जाना
जिधर अपने को हिप हॉप मचाना
अभी इंग्लैंड में हॉलैंड में फ़िजी में फ़िनलैंड में
अमेरिका कनाडा युगांडा और पोलैंड में
अपने को म्यूजिक बजाना
तू प्रोडूसर है लाया है पैसा
मैं लिखेगा ना बोले तू जैसा