Ram Ki Ayodhya歌词由Dhananjay Vyas演唱,出自专辑《Ram Ki Ayodhya》,下面是《Ram Ki Ayodhya》完整版歌词!
Ram Ki Ayodhya歌词完整版
मैंने तेरा किया इस कदर इंतज़ार, राह तक कर निगाहें भी पथरा गयी
आज मेरा भी बनवास पूरा हुआ, तुझसे मिलने की भगवान घड़ी आ गयी
यूँ सजी है सजे जैसे दुल्हन कोई, आज देखो अयोध्या की क्या बात है
हैं सिंघासन पे बैठे मेरे राम जी, शोभा अनुपम है माँ जानकी साथ है
आज दरबार से , नहीं हटती नज़र , कुछ समझ में ना आए वो हालात हैं
झूम कर नाचते हैं सभी आज तो जैसे ये मेरे राघव की बारात है
१) हर अटारी से है हर कोई झांकता, एक झलक मिल ही जाए अगर जो कहीं
जिसने देखी झलक है प्रभु राम की, वो खड़ा रह गया है वहीं का वहीं
शंख बजने लगे,और बजे घंटियाँ,ऐसा वातावरण पहले देखा कहाँ
घाट सरयू के देखो तो जगमग करे,जैसे दीपावली की कोई रात है
यूँ सजी है सजे जैसे दुल्हन कोई, आज देखो अयोध्या की क्या बात है
२) साध बरसों की थी आज पूरी हुई, अब मेरी हसरतों को किनारा मिला
फिर से महलन में आए मेरे राम जी ,भक्त भगवान से फिर से दोबारा मिला
मेरे ठाकुर को क्या आज अर्पण करूँ,भेंट आगे भला उनके क्या मैं धरूँ
है ख़ुशी इतनी मैं, बावला हो गया आज बस मे नहीं मेरे जज़्बात हैं
यूँ सजी है सजे जैसे दुल्हन कोई, आज देखो अयोध्या की क्या बात है
हे रघुनन्दन,हे रघुराई , आने में बड़ी देर लगाई, ,
दर्शन दे दो मोहे धनुरधर और नहीं है मन में समायी
लखन के प्यारे भरत के भाई, बिगड़ी मेरी देवो बनाई
आ कर मेरा हाथ पकड़ लो, देखूँ मैं तुमरि प्रभुताई
हाथों से थामो तुम मुझको बान की तरह, मुझे दिल से लगा लो हनुमान की तरह
मुझे दिल से लगा लो हनुमान की तरह
फिर से लहरा दो आके धरम की ध्वजा, अब बचाना धरा को तेरे हाथ है
यूँ सजी है सजे जैसे दुल्हन कोई, आज देखो अयोध्या की क्या बात है