Pehle Bhi Main歌词由Vishal M演唱,出自专辑《》,下面是《Pehle Bhi Main》完整版歌词!
Pehle Bhi Main歌词完整版
Pehle Bhi Main - Vishal M
पहले भी मैं तुमसे मिला हुं
पहले दफ़ा हाय मिलके लगा
तूने छुवा जख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं डोनों
खुलके बरसे भीगे आ जरा
पहले भी मैं तुमसे मिला हुं
पहले दफ़ा हाय मिलके लगा
तूने छुवा ज़ख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
नी नी सा नी नी सा नी सा रे
नी नी सा नी नी सा नी सा रे
नी नी सा नी नी सा नी सा रे
हो हो हो
ग़लत क्या सही क्या
मुझे ना पता है
तुहमेन अगर पता हो बता देना
मैहर से खुद से
ज़रा लापता हम
तुम्हें अगर मिलूं तो बता देना
खो ना जाना
मुझे देखते देखते
तू ही ज़रिया
तू ही मंजिल है
या कि दिल है
इतना बता
तूने छुवा ज़ख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं
भीगे बरसे भीगे आ जरा
पहले भी मैं
तुमसे मिला हुं
पहले दफ़ा हाय
मिलके लगा
तूने छुवा ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा
हो ओ ओ
हो ओ ओ
हो ओ ओ
हो ओ ओ
हो ओ ओ
हो ओ ओ
हो ओ ओ
हो ओ ओ