TERI KHUSHI MERI RAZAA歌词由Gagan Mehta演唱,出自专辑《TERI KHUSHI MERI RAZAA》,下面是《TERI KHUSHI MERI RAZAA》完整版歌词!
TERI KHUSHI MERI RAZAA歌词完整版
न कोई शिकवा, न कुछ गिला है, रुला के मुझको जो कुछ मिला है
उसे तू दिल के करीब रखना, तेरी खुशी में मेरी रज़ा है
कभी तो दिल के करीब था वो, मेरा मुकद्दर नसीब था वो
वो उसके दर पे चला गया है, हमेशा मेरा रकीब था जो
न वादे दिखे, इरादे दिखे, न आँसू दिखे, ना ये दिल दिखा
मुझे कुछ दिखा ना तुम्हारे सिवा, तुम्हें सब दिखा बस हमारे सिवा
ये बहते आँसू, मेरे समंदर, बनेंगे लहरें, तुम्हारे अंदर
तू चैन से भी ना जी सकेगा, डुबाएंगे तुझको साहिलों पर
ये आखिरी मेरी इल्तिजा है, मुझे भूलना तेरी सजा है
भुला सकोगे तो भूल जाओ, तेरी खुशी में मेरी रज़ा है