Akash歌词由Bindi ke Balgeet&Bindi Mahesh&Harshvardhan Gore&Ruhaani Mahesh&Vaidehi Paranjpe演唱,出自专辑《Prakriti Geet》,下面是《Akash》完整版歌词!
Akash歌词完整版
नीचे धरती, और हमारे ऊपर फैला है आकाश।
जब से हम हैं, तब से हमारे साथ खड़ा है यह आकाश।
सूरज और ग्रहों की बातें समझाता है यह आकाश ।
चांद- तारों की आंखमिचोली दिखलाता है यह आकाश।
आंधी, तूफान और बारिश, और सतरंगी इन्द्रधनु,
बादल के नित नये आकार दिखाता रहता यह आकाश।
पंछी के उड़ने से कैसे सजता रहता है आकाश।
मेरी बातों को तुम तक पहुंचाता रहता यह आकाश।