Daastan歌词由Tarish Prakash&Shivangi Banerjee演唱,出自专辑《Daastan》,下面是《Daastan》完整版歌词!
Daastan歌词完整版
इक बात कह दूँ,कानों में तेरे,इजाज़त मिले जो,तेरी उलझी, नज़र से!सुन ले इन्हें!
जो कह सकी ना,आज से पहले,होंठों पे ठहरे,राज़ वो गहरे!अब ना रहे,अनकहे!
लफ़्ज़ों पे आयी रवानी है!
धड़कन की भी ज़ुबानी है!
ख़ामुशी भी,अब है दास्ताँ!
साँसों पे ये कहानी है,
जो आज तुझको सुनानी है,
ख़ामुशी भी,अब है दास्ताँ!
ऐसे भी गुमसुम,बैठें क्यूँ हमतुम,आओ ना चल दें,दिल के पहले,सफ़र में,आ जा चलें!
हर पाँव हरपल, ध्यान से रखना,क़दमों की आहट, ग़ौर से सुनना,ना टूटें ये,सिलसिले!
लफ़्ज़ों पे आयी रवानी है!
धड़कन की भी ज़ुबानी है!
ख़ामुशी भी,अब है दास्ताँ!
साँसों पे ये कहानी है,
जो आज तुझको सुनानी है,
ख़ामुशी भी,अब है दास्ताँ!