Jiska Rakhwala Hai Ram歌词由Anup Jalota演唱,出自专辑《Jiska Rakhwala Hai Ram》,下面是《Jiska Rakhwala Hai Ram》完整版歌词!
Jiska Rakhwala Hai Ram歌词完整版
जिसका रखवाला है राम
जिसका रखवाला है राम,
उसके कौन बिगड़े काम।
शरणागत प्रतिपालक राम ,
श्री राम जय राम जय जय राम।।
1। बन में जाय तड़का मारी
ऋषियों के दुख हरते राम।
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
तुमने ही दुख टारे राम।।
जिसका रखवाला है राम,
उसके को बिगड़े काम।
2। सिंहासन सुग्रीव बैठाये,
बाली पहुंचाए निज धाम।
जब जब गहन अंधेरा छाया,
"दीप" तुम्ही उजियारे राम।।
जिसका रखवाला है राम,
उसके को बिगड़े काम।
3। विनती यह केवट ने किन्ही,
उतराई नहीं लूँगा राम।
जब जब भंवर फँसे मेरी नैया,
तुम्ही पार लगाना राम।।
जिसका रखवाला है राम,
उसके कौन बिगाड़े काम।
शरणागत प्रतिपालक राम ,
श्री राम जय राम जय जय राम।।