Tejashwi Hai To Taqat Hai歌词由Rashtriya Janata Dal演唱,出自专辑《RJD Songs 2024》,下面是《Tejashwi Hai To Taqat Hai》完整版歌词!
Tejashwi Hai To Taqat Hai歌词完整版
तेजस्वी है तो ताक़त है,
सुनहरा देश का कल होगा
नाकाम अबकी हर छल होगा
युवा का कल उज्ज्वल होगा
वो कमज़ोरों का बल होगा
किसान की शान बढ़ायेगा
हर मुश्किल का हल होगा
बिहार उनके हाथों में सही सलामत है
तेजस्वी है तो ताक़त है
तेजस्वी है तो ताक़त है
इंक़लाब और क्रांति की ये तो अमानत है
तेजस्वी है तो ताक़त है
तेजस्वी है तो ताक़त है
शंख बजेगा परिवर्तन का, दसों दिशाओं में गूंजेगा
बिहार बढ़ेगा सबसे आगे विकास गगन को छू लेगा
क़र्ज़ की फाँसी नहीं किसान ख़ुशहाली का झूला झूलेगा
नये इरादे लेकर अब वो नयी मंज़िल तक पहुँचेगा
सबको शिक्षा सबको प्रगति सबकी हिफ़ाज़त है
तेजस्वी है तो ताक़त है
तेजस्वी है तो ताक़त है
शिक्षा कर्मी को आपने राज्य कर्मी का दर्जा दिलाया है
छोटे से कार्य काल में जातिगत गणना भी कराया है
स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर कर उनमें सुधार भी लाया है
चार लाख नौकरियां दे कर आप ने तो दिखलाया है
75 प्रतिशत तक आरक्षण की सीमा को बढ़ाया है
सड़कों, पुलों, बाईपास का निर्माण गाँव गाँव में कराया है
खेलों में “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” नियम बनाया है
IT policy, Sports Policy और Tourism बढ़ाया है
विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षा मित्र, तालीमी मरकज़
मानदेय सबका ही तुमने स-सम्मान बढ़ाया है
आपने कहा, आपने किया आप ने वचन निभाया है
आपके कार्यकाल का 17 महीना बिहार को भाया है
आप आएँगे वापस इस उम्मीद से राहत है
तेजस्वी है तो ताक़त है
तेजस्वी है तो ताक़त है
इंक़लाब और क्रांति की ये तो अमानत है
तेजस्वी है तो ताक़त है
तेजस्वी है तो ताक़त है