Majboor Ho Gaye歌词由Shaan演唱,出自专辑《Majboor Ho Gaye》,下面是《Majboor Ho Gaye》完整版歌词!
Majboor Ho Gaye歌词完整版
तूने जो ग़म दिए थे मंज़ूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम मजबूर हो गये
इतने हुए तबाह के मशहूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम मजबूर हो गये !
अंतरा :
लगता था जिनको जीकर, हम तुम क़रीब थे
लम्हे वो चाहतों के, कितने अजीब थे,
जाने वो क्या ख़ुशी थी, जिसकी तलाश थी
आँखों से बहती बारिश, कितनी उदास थी,
तेरे दर्द के सहारे है ज़िन्दगी
तुझसे जुदा तो हूँ पर रिहा नहीं
पलकों से ख़्वाब गिरते ही चूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम, मजबूर हो गये
तूने जो ग़म दिये थे मंज़ूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम मजबूर हो गये