Desh ki aan me歌词由G S Thakur演唱,出自专辑《Desh ki aan me》,下面是《Desh ki aan me》完整版歌词!
Desh ki aan me歌词完整版
देश की आन देश की शान में देश की रक्षा में हम खड़े
आंधियां चले चाहे तूफान हो मर मिटेंगे तेरी आन बान मे
मातृभूमि तेरा इतना उपकार है मेरी जिंदगानी तेरे नाम है
सीमा प्रहरी बन के तेरी पूजा करूं रात दिन तेरी रक्षा मेरा काम है
तेरी मिट्टी में मां मेरी मैं हूं पला
तेरे खेतों की पगडंडियों में चला
तेरा प्यार मेरी नस-नस में है
आंधियां चल चाहे तूफान हो मर मिटेंगे तेरी आन बान में
देश की रक्षा में देश की शान में देश की रक्षा में हम खड़े आंधियां चल चाहे तूफान हो मर मिटेंगे तेरी आन बान में
तेरे झरनों में मीठा पानी बहे उग्र नदियां मधुर गीत गाती
विशालकाय हिमालय तेरा प्रहरी सदा लहरें सिंधु की तेरा गुण गाती
विशालता तेरी उदारता तेरी ममता से भरी महानता तेरी
तेरा प्यार मेरी नस-नस में है आंधियां चले चाहे तूफान हो मर मिटेंगे तेरी आन बान में
देश की आन में देश की शान में देश की रक्षा में हम खड़े आंधियां चल चाहे तूफान हो मर मिटेंगे तेरी आन बान में
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा
जय हिंद