Kashi Re Kashi歌词由Vishnudhar Mishra&Raanjit Kawale演唱,出自专辑《Kashi Re Kashi》,下面是《Kashi Re Kashi》完整版歌词!
Kashi Re Kashi歌词完整版
"(काशी रे काशी, तुझे धन्य मिला सन्यासी..) × 2
सबसे बड़ा इक तू ही धाम है..
(जी करता है रह जाऊं, मैं बन के यहीं का वासी..
तेरे रोम रोम में शिव का नाम है..)× 2
(काशी रे काशी, तुझे धन्य मिला सन्यासी..) × 2"
Antra 1 -
"जब ज्ञान कुण्ड मैं आया,
नंदी ने मुझे बताया,
यहां विश्वनाथ ख़ुद ही विद्यमान हैं..
ममता का आंचल पाया,
माँ गंगा ने था बुलाया,
पावन हर डुबकी एक गऊदान है..
(काशी में कैलाशी, या कैलाशी का काशी..
मैं तो हूं बस दर्शन अभिलाषी..) ×2
(काशी रे काशी, तुझे धन्य मिला सन्यासी..) × 2
सबसे बड़ा इक तू ही धाम है..
(जी करता है रह जाऊं, मैं बन के यहीं का वासी..
तेरे रोम रोम में शिव का नाम है..)× 2
(काशी रे काशी, तुझे धन्य मिला सन्यासी..) × 2"
Antra 2 -
"जिसे ॐ जाप है भाया,
छूटी उसकी सब माया,
जिव्हा पे बस हर हर का गान है..
भक्तों ने हाथ बढ़ाया,
तुझे भव्य से नव्य बनाया,
काशी तू हर युग युग में महान है..
(काशी में कैलाशी, या कैलाशी का काशी..
मैं तो हूं बस दर्शन अभिलाषी..) ×2
(काशी रे काशी, तुझे धन्य मिला सन्यासी..) × 2
सबसे बड़ा इक तू ही धाम है..
(जी करता है रह जाऊं, मैं बन के यहीं का वासी..
तेरे रोम रोम में शिव का नाम है..)× 2
(काशी रे काशी, तुझे धन्य मिला सन्यासी..) × 2"