De De Apna Pyaar Bhawani歌词由Aditya Kaushal演唱,出自专辑《De De Apna Pyaar Bhawani》,下面是《De De Apna Pyaar Bhawani》完整版歌词!
De De Apna Pyaar Bhawani歌词完整版
झूठा सच्चा अपना पराया नहीं जानूं मैं माई
तेरे दर की गलियों को बस पहचानूं मैं माई
तेरी बनाई इस दुनिया में तुझसा कोई नहीं है
वो आंखे क्या आंखे तुझको देख जो रोई नहीं है
लगा के आसन बैठी है मां कर सोलह श्रंगार भवानी
तू मां है मैं बेटा तेरा दे दे अपना प्यार भवानी
सुना है मैंने सुनती है तू बच्चो की पुकार भवानी
तू मां है मैं बेटा तेरा दे दे अपना प्यार भवानी
जिसने तुझको जितना पूजा उतना आगे बढ़ा है
तेरे आगे दुःख का पर्वत कंकड़ सा ही पड़ा है
लाख विपत्ति में भी मैंने सिर्फ तुझी को पुकारा
तेरे भरोसे बैठा हूं मां बनकर मैं बेचारा
तू ही गीता तू रामायण भगवत का तू सार भवानी
तू मां है मैं बेटा तेरा दे दे अपना प्यार भवानी
कब से तुझको बुला रहा हूं आ भी जा इक बार भवानी
तू मां है मैं बेटा तेरा दे दे अपना प्यार भवानी