Bas Jeene Do歌词由Sumit Sinha演唱,出自专辑《Bas Jeene Do》,下面是《Bas Jeene Do》完整版歌词!
Bas Jeene Do歌词完整版
आओ दिखाएं संसार को,
डर को छोड़, बस जीने दो।
जो चाहो, वो करो बिलकुल फिकर किए,
ये जिंदगी है तुम्हारी, बस जीने दो।
चलो नाचें हम, सबको भूल जाएं,
खुशियों में खो जाएं, आओ मिलकर गाएं।
समाज की परवाह ना करें, हम बेबाक बने,
हौंसला रखो बंदिशों को तोड़ने में।
रुकना नहीं है, नामुमकिन चीजों से डरना,
अपने सपनों को पंख देकर उड़ाना।
जीवन की राह पर हम सब मिलकर चलें,
बाधाओं को तोड़कर नयी दिशाओं में निकलें।
आओ बदलें सोच, भेदभाव दूर करें,
स्वतंत्रता के रंग में हम सब मिलकर नाचें।
डर को छोड़, आगे बढ़ो, जीने की राह पर,
खुलकर जियो, बस यही है हमारा संकल्प।
आओ दिखाएं संसार को,
डर को छोड़, बस जीने दो।
जो चाहो, वो करो बिलकुल फिकर किए,
ये जिंदगी है तुम्हारी, बस जीने दो।