Chidiyon歌词由Aarit Akksaj&Abhishek Bhushan演唱,出自专辑《Chidiyon》,下面是《Chidiyon》完整版歌词!
Chidiyon歌词完整版
चिड़ियों को गाने , फ़ुर्र से उड़ जाने
नदियों को बहने , मस्ती में यूँ रहने
किसने सिखा दिया , इन्हें किसने बता दिया
हमको भी तो कोई सिखाओ ना
फूलों को ख़ुशबू, रंगों का ये जादू
पेड़ों को छाया, ये दैवी काया
किसने दिला दिया , इन्हें किसने दिला दिया
हमको भी तो कोई दिलाओ ना ...
सूरज को गरमी बारिश को पानी
आसमाँ को बादल, तारों को टिम टिम
किसने सिखा दिया , इन्हें किसने दिला दिया
हमको भी तो कोई दिलाओ ना ..