Jane Jana歌词由Ashish Mishra演唱,出自专辑《Jane Jana》,下面是《Jane Jana》完整版歌词!
Jane Jana歌词完整版
सुनो! अगर मैं राहों में
कभी कहीं पनाहों में
मैं चलते चलते खो जाऊं
अगर मैं दूर हो जाऊं
जाने जाना, देके सदा
हक़ से मुझे, लेना बुला
जाने जाना, देके सदा
हक़ से मुझे, लेना बुला
Antara :
मैं टूट कर पिघल रहा
हां, तुझमें जैसे घुल रहा
मिलेंगे आसमाँ में हम
ये चाँद जैसे मिल रहा
मैं टूट कर पिघल रहा
हां, तुझमें जैसे घुल रहा
मिलेंगे आसमाँ में हम
ये चाँद जैसे मिल रहा
हैं ख़्वाहिशें मेरी सनम
मैं तुझमें ही बना रहूँ
चले ये साँस जब तलक
मैं इश्क़ में फ़ना रहूँ
जाने जाना, देके सदा
हक़ से मुझे, लेना बुला
जाने जाना, देके सदा
हक़ से मुझे, लेना बुला