Mera Shyam Salona歌词由Devi Chitralekha&Mohit Lalwani&Bharat Kamal&Khushboo Choudhary&Smayra Singal演唱,出自专辑《Mera Shyam Salona》,下面是《Mera Shyam Salona》完整版歌词!
Mera Shyam Salona歌词完整版
"है चाँद से ज़्यादा सोना
मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना
मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली
बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना
मेरा श्याम सलोना
है चाँद से ज़्यादा सोना मेरा श्याम सलोना ,,,,,,,,
अंतरा,,,
अंखियों से बातें करता है
अधरों से कुछ बोले ना,
बाँध लिया बंसी की धुन से
अब ये बंधन खोले ना,
देखूं तो मुस्काए
पकडूं तो हाथ न आए
मेरे दिल से निकल ना जाए कहीं,
हाथों से फिसल ना जाए,
मक्खन का मक्खन का
मक्खन का लगता लोना
मेरा श्याम सलोना,,,,
अंतरा
आगे आगे चले साँवरा,
पीछे पीछे डोलूँ मैं,
बैठे दो पल पास मेरे तो,
बात जिया की बोलूँ मैं,
छोड़ूँ ना हरजाई
मिल जाए जो तेरी कलाई
ऐसे कैसे जाने दूं,
तू है जन्मों की कमाई,
मिल जाए, मिल जाए,
मिल जाए तो फिर नही खोना,
मेरा श्याम सलोना"