Dillagi歌词由Sumit Jha演唱,出自专辑《Dillagi》,下面是《Dillagi》完整版歌词!
Dillagi歌词完整版
मैं था तेरे प्यार में पागल हो चूका था दीवाना
ना पता था खेल रही थी तू मेरे संग जानेजाना
मैं था तेरे प्यार में पागल हो चूका था दीवाना
ना पता था खेल रही थी तू मेरे संग जानेजाना
सुना था प्यार होता है एक दफ़ा तुझे कितनी मरतबा
सुना था प्यार होता है एक दफ़ा तुझे कितनी मरतबा
पता नही था मुझको ये उसकी फितरत है
ऐ ख़ुदा अब तू ही बता क्या यही मेरी किस्मत है
इसी लड़की को तुमको मेरे जीवन में लाना था
जिस लड़की को हर दिन एक नए लड़के को पाना था
सोचता हूँ मैं की तुम्हें अब भुला दूँ
अपने दिल्लगी की ख़ुद को ही सज़ा दूँ
पता नहीं था इश्क़ तेरे लिए आम था
साकी के हाथों में जैसे कोई जाम था
साकी के हाथों में जैसे कोई जाम था
सुना था प्यार होता है एक दफ़ा तुझे कितनी मरतबा
सुना था प्यार होता है एक दफ़ा तुझे कितनी मरतबा
किस ग़लती की है मुझे मिली ये सज़ा
जाते जाते इतना तो दे बता
चाहा था दिल से तुझे क्या यही ख़ता
जा जानेजा तेरी ख़ुशी मेरी रज़ा
जा जानेजा तेरी ख़ुशी मेरी रज़ा
सुना था प्यार होता है एक दफ़ा तुझे कितनी मरतबा
सुना था प्यार होता है एक दफ़ा तुझे कितनी मरतबा